Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों से किए ये बड़े वादे
Greater Noida News : बसपा प्रत्याशी और किसान नेता मनवीर सिंह भाटी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, युवाओ और फ्लैट बायर्स को लेकर कई बड़े वादे किए। मनवीर सिंह भाटी ने नंगला नंगली, वाजिदपुर, छपरौली, मंगरौली, मोहियापुर, गुलावली, गुरजान की डेरी, बदौली और कामबक्शपुर आदि गांवों में जनसम्पर्क किया।
राजनीति मे आने का कारण बताया
जनसम्पर्क के दौरान चुनावी बैठकों को सम्बोधित करते हुए मनवीर सिंह भाटी ने कहा कि हमारा राजनीति में आने के पीछे एक ही मकसद है कि "व्यवस्था बदली जाए। जो हमारा हक है, उसे मांगने की जरूरत ना पड़े। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता को दर-दर भटकना पड़ता है। मेरी लड़ाई इसी बात पर है।"
मनवीर भाटी ने किए ये बड़े वादे
मनवीर भाटी ने क्षेत्र के नौजवानों को उनकी जमीन पर लगी फैक्टरियों में रोजगार के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की नीति बनवाना, किसानों के आबादी और 10 प्रतिशत प्लॉट आदि मुद्दों का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि घर खरीददारों को रजिस्ट्री का हक तत्परता से दिलवाना, घर खरीददारों को मैंटिनेंस पर बिल्डर की दादागिरी और बिजली पानी पर बिचौलियागिरी से छुटकारा दिलाना, यह सब कार्य प्राथमिकता के साथ कराने हैं।
"युवाओं ने ठाना है, मनवीर सिंह भाटी को जिताना है"
ग्रेटर नोएडा के छपरौली और मंगरौली गांव में युवाओं मनवीर भाटी का स्वागत किया। सैकड़ों युवाओं ने मनवीर भाटी का समर्थन किया। इस दौरान युवाओं ने नारे लगाएं कि "युवाओं ने ठाना है, मनवीर सिंह भाटी को जिताना है।" जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से अनिल भाटी, रामबीर नेताजी, पूरण नेताजी और अनिल गौतम आदि बसपा नेता मौजूद रहे।