सपा नेता ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से लोकल पैसेंजर ट्रैन चलाने की मांग की

ग्रेटर नोएडा : सपा नेता ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से लोकल पैसेंजर ट्रैन चलाने की मांग की

सपा नेता ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से लोकल पैसेंजर ट्रैन चलाने की मांग की

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एवं जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को ट्वीट कर लोकल ट्रेनों को शीघ्र चलाने की मांग की है। गत मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद अभी तक लोकल ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया है। जबकि अधिकतर रूटों पर मेल एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में लोकल ट्रेनों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। प्रतिदिन लाखों यात्री दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गांवों से दिल्ली लोकल ट्रेनों के द्वारा अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए राजधानी पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेनों का संचालन बंद होने से उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोकल पैसेंजर ट्रेन हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, दनकौर के रूट पर चलाई जाती है, जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग इन ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में नौकरी करने के लिए सुबह जाते है और शाम को वापस लौटते है। 

उन्होंने बताया कि इनमें अधिकतर लोग मजदूर वर्ग के हैं। लेकिन इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोग अपने रोजगार से हाथ धो घर बैठे हैं। भारतीय रेल विभाग से लोकल ट्रेन चलाने की मांग की गई है।  लेकिन अब जब सारी व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो गई है। तो भारतीय रेल को इन ट्रेनों का भी संचालन करना चाहिए। 

सपा नेता अनूप तिवारी ने कहा कि लोकल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली पहुंचने का सस्ता और सुलभ साधन है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन बंद होने से लोगों को अपने निजी वाहनों एवं बसों द्वारा दिल्ली पहुंचना पड़ रहा है। जो अत्यधिक महंगा और अधिक समय की खपत करने वाला है। मजबूरन लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धो घर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के कई हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। देश के रेल मंत्री को दैनिक यात्रियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही दिल्ली के आसपास के रूटों पर लोकल ट्रेनों को चलाने का प्रबंध करना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.