Greater Noida News : प्लैट खरीदारों को बहुत जल्द राहत मिलेगी। कोविड-19 के कारण फ्लैट खरीदारों को कब्जा नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब बहुत जल्द अलग-अलग परियोजनाओं में 2,000 फ्लैट खरीदारों को कब्जा देने की तैयारी की जा रही है। जिसकी जानकारी खरीदारों को दे दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रियल एस्टेट सेक्टर में और तेजी आएगी और नए मकानों की मांग बढ़ेगी।
फ्लैट खरीदारों को समय से फ्लैट पर कब्जा ना मिलने की वजह से काफी परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन इसमें अब धीरे-धीरे सुधार हो गया है। जिसका मुख्य कारण जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होना भी है। एयरपोर्ट के शिलान्यास से रियल एस्टेट सेक्टर में काफी उछाल आया है।
इन फ्लैट खरीदारों को मिलेगी राहत
एसकेए ग्रीन आर्क प्रोजेक्ट के फेज-2 में 451 यूनिट का पजेशन ऑफर
गुलशन ग्रुप ने गुलशन बेलिना में 820 यूनिट के पजेशन दिए गए
महागुन ने महागुन मंत्र वन में 562 यूनिट का पजेशन ऑफर
खरीदार औपचारिकताएं पूरी करके अपने फ्लैट पर कब्जा ले सकते हैं। इसके अलावा गौड ग्रुप ने गौड़ यमुना सिटी टाउनशिप में 5 प्रोजेक्ट लॉन्च किए
मकानों की मांग अधिक बढ़ेगी
गौर ग्रुप ने 6,000 यूनिट का पजेशन ऑफर किया है। महागुन ग्रुप निर्देशक धीरज जैन ने कहा कि ज्यादातर डेवलपर्स ने 2021 में खरीदारों को समय से कब्जा देने पर ध्यान लगाया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मकानों की मांग और अधिक बढ़ेगी। साथ ही, हवेलिया ग्रुप के चेयरमैन रतन हवेलिया ने बताया कि खरीदार अपनी रुचि रेडी-टू-मूव-इन परियोजना में बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल बढ़ी है। आशा है कि इससे नए मकानों की मांग और बढ़ेगी।