नोएडा एसएसपी रहते हुए किए कई सनसनीखेज खुलासे

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' डॉ.अजय पाल शर्मा के जन्मदिन पर खास स्टोरी : नोएडा एसएसपी रहते हुए किए कई सनसनीखेज खुलासे

नोएडा एसएसपी रहते हुए किए कई सनसनीखेज खुलासे

Tricity Today | 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' डॉ.अजय पाल शर्मा

Greater Noida News : यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में विख्यात आईपीएस डॉ.अजय पाल शर्मा का आज जन्मदिन है। वह पहले नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के पुलिस कप्तान (एसएसपी) रह चुके हैं। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अफसर डॉ.अजय पाल शर्मा को उनकी तेजतर्रार कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ बिना रुके अभियान चलाने के लिए 'दबंग', 'सिंघम' और 'दी रियल कमांडर' के उपनाम से जाना जाता है। इस समय डॉ.अजय पाल शर्मा जौनपुर के एसपी हैं। बीते 29 अगस्त 2021 को यूपी 112 के एसपी का चार्ज संभालने के बाद से ही उन्होंने सहारनपुर, गाजियाबाद, हाथरस और नोएडा जैसे जिलों में बदमाशों के खौफ को समाप्त करने के लिए कई अभियानों का नेतृत्व किया है। वर्ष 2011 बैच के इस अधिकारी ने जौनपुर में अपने 18 महीने के कार्यकाल में 75 एनकाउंटर किए, जिसमें तीन बेहद खूंखार बदमाशों का सफाया किया गया।

अपराध की जड़ों को खत्म करने का संकल्प लिया
डॉ.अजय पाल शर्मा का सफर बचपन से ही उत्कृष्टता से भरपूर रहा। पंजाब के लुधियाना में जन्मे इस अफसर का परिवार उन्हें आज भी एक जिम्मेदार और सच्चे अधिकारी के रूप में देखता है। उनके पिता खुद एक शिक्षक रहे जो उनके आदर्श रहे हैं। स्कूल और कॉलेज के दौरान गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में हमेशा टॉप करने वाले डॉ.अजय पाल शर्मा ने मेडिकल क्षेत्र में बीडीएस किया, लेकिन उनकी रुचि पुलिस सेवा में शामिल होने में अधिक थी। 19 दिसंबर 2011 को यूपी पुलिस में बतौर आईपीएस जॉइन करते हुए उन्होंने समाज में अपराध की जड़ों को खत्म करने का संकल्प लिया।

डॉ.अजय पाल शर्मा के नाम से कांपते हैं अपराधी
आईपीएस डॉ.अजय पाल शर्मा को सहारनपुर जिले में सरसावा के एसओ के रूप में अपनी पहली तैनाती मिली जहां एक घटना ने उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित कर दिया। 5 जून 2013 को सहारनपुर के पास पेट्रोल पंप लूट की घटना के बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जिसमें सिपाही राहुल ढाका शहीद हो गए। इस दुखद घटना ने डॉ.अजय पाल शर्मा को मुकीम काला गैंग का सफाया करने की प्रेरणा दी। इसके बाद उन्होंने लगातार कई अपराधियों को धराशाई कर समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया।

उबर रेप कांड का खुलासा
वर्ष 2013 में मथुरा में डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने बहुचर्चित उबर रेप कांड को सुलझाया। इसके बाद कई अपहरण मामलों का भी पर्दाफाश किया। जिसमें विक्की त्यागी अपहरण कांड और अन्य जटिल घटनाएं शामिल थीं। गाजियाबाद में एसपी सिटी के रूप में तैनात होने पर उन्होंने मुकीम काला गिरोह के 50 हजारी बदमाश फिरोज पव्वा का एनकाउंटर किया।

योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने किया सम्मानित
अपने कार्यकाल में डॉ.शर्मा को उनकी कार्यकुशलता और साहसिक निर्णयों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी सम्मानित किया गया है। हरियाणा के सीएम खट्टर ने अपराध नियंत्रण में उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा की, वहीं सीएम योगी ने उन्हें शौर्य अवार्ड प्रदान किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.