Tricity Today | मिहिर भोज कॉलेज में खेल प्रतियोगिता
Greater Noida : गुरुवार को 26वीं तीन दिवसीय जिला माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन मिहिर भोज बालिका इण्टर कॉलेज में हुआ। जिसमें जनपद के सभी पांच जोनों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं विभिन्न दौड, गोला-फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), तेजपाल नागर (विधायक), श्रीचंद शर्मा (सदस्य विधानपरिषद), वेदपाल भाटी (पूर्व चेयरमैन), मनोज नागर, ऋषिपाल नागर (प्रधानाचार्य गांधी इण्टर कॉलेज) ने किया।
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में खिलाडियों को संबोधित करते हुए तेजपाल नागर ने सभी को जीवन में खेल के महत्त्व के बारे में बताया और सभी को ईमानदारी से खेलने को कहा। खेलों का उद्घाटन करते हुए नरेंद्र कश्यप ने भी खिलाडियों का मनोबल बढाया और खेलो में सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन मंत्री ने दिया। श्रीचंद शर्मा सदस्य विधान परिषद ने भी अपने विचार रखते हुए खिलाडियों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वेदपाल भाटी, अनीता नागर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर राजकुमार आर्य पूर्व एडीजीसी सिविल, ओमवीर आर्य एडवोकेट संपादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनेश भाटी, सुनील नागर, खजानी सिंह, सन्तराम वर्मा, ओमपाल नागर, प्रवीण नागर, जगबीर सिंह, बालचंद नागर, राजू भाटी, बिट्टू कसाना, विरेंद्र नागर, दीपक शर्मा, राजकुमार आर्य, ओमवीर आर्य, नरेंद्र नागर, प्रवीण कुमार और नेनसी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।