Tricity Today | श्रीचंद शर्मा ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण से मिले
शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा (Shrichand Sharma MLC) ने सोमवार को ग्रेटर विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण (Narendra Bhushan IAS) से मुलाकात की है। श्रीचंद शर्मा ने ग्रामीण विकास पर सीईओ (CEO GNIDA) से चर्चा की। इस दौरान खासतौर से उन्होंने अपने गांव धूम मानिकपुर, धूम डेयरी मच्छा और डेयरी स्कनर में विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया है। श्रीचंद शर्मा ने नरेंद्र भूषण को बताया कि उनके गांवों में पिछले कई वर्षों से विकास कार्य रुके पड़े हैं। जिसकी वजह से आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नरेंद्र भूषण ने उन्हें जल्दी विकास योजनाएं दोबारा शुरू करने का आश्वासन दिया है।
विधान परिषद में आवासीय परिवाद जांच समिति के सभापति श्रीचंद शर्मा ने कहा, "हमारी ग्रामसभा धूम मानिकपुर (धूम डेरी मच्छा और डेरीस्केनर भूड) में पिछले कई वर्षों से विकास कार्य रुके पड़े हैं। आज मैंने सीईओ से मिलकर उन्हें पत्र दिया है। जिस पर मुख्य कार्यपालकअधिकारी ने 15 दिन में टेंडर कराने का आदेश दिया है।" उन्होंने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय को हाईस्कूल स्तर उच्चीकृत किया जाना है। इसके लिए बिल्डिंग निर्माण करवाने की जरूरटी है। गांव के मुख्य मार्ग और नाली का निर्माण कार्य करवाने की आवश्यकता है। तालाबों की सफ़ाई करवाने की जरूरत है। गांव में कूड़ा प्रबंधन करवाया जाए। अभी कूड़ा प्रबंधन नहीं होने की वजह से गांव स्वच्छ नहीं है। स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।