शपथ लेकर वापस लौटे श्रीचंद शर्मा का दादरी में स्वागत, बोले- वित्तविहीन शिक्षकों का मुद्दा सीएम और डिप्टी सीएम के सामने उठाया

Greater Noida : शपथ लेकर वापस लौटे श्रीचंद शर्मा का दादरी में स्वागत, बोले- वित्तविहीन शिक्षकों का मुद्दा सीएम और डिप्टी सीएम के सामने उठाया

शपथ लेकर वापस लौटे श्रीचंद शर्मा का दादरी में स्वागत, बोले- वित्तविहीन शिक्षकों का मुद्दा सीएम और डिप्टी सीएम के सामने उठाया

Tricity Today | Srichand Sharma

दादरी के कटेहरा रोड पर सिटी हार्ट अकादमी में गुरूवार को पब्लिक स्कूल ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का स्वागत किया है। लखनऊ विधान परिषद से शपथ लेने के बाद वापस लौटे श्रीचंद शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होने पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के मानदेय दिलाने का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा, जिले के शिक्षकों को अपनी समस्या के समाधान के लिये जिले से बाहर जाने नहीं जाना पड़ेगा। श्रीचंद शर्मा ने शिक्षकों को यह आश्वासन दिया है। मंच का संचालन संस्था के प्रबंधक संदीप भाटी ने किया।

श्रीचंद शर्मा ने कहा, "वित्तविहीन स्कूलों का जीत दिलाने में विशेष यागदान रहा है। विधान परिषद में शपथ लेने के बाद मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मिला। पहली ही मुलाकात में मानदेय के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वसन दिया है।" इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा, "शिक्षक का कर्तव्य समाज को शिक्षित करने में योगदन है। वित्तविहीन स्कूलों का शिक्षा के प्रसार में विशेष महत्व है। दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन गीता पंडित ने कहा कि क्षेत्र का सोभाग्य है कि शिक्षक विधायक तेजपाल नागर और शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा मिले हैं। क्षेत्र में हर प्रकार का विकास संभव होगा।

इस मौके पर अध्यक्ष टीकाराम शर्मा, सचिव सुभाष सिंह, प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, आमेंद्र सिसोदिया, आरपी शर्मा, शिव प्रताप राठी, अनूप राठौर आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.