Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित सीनियर सिटीजन होम कॉम्प्लेक्स (हाउसिंग सोसाइटी) इस समय चर्चा में हैं। जिसकी मुख्य वजह यह है कि एओए चुनाव होने के बावजूद परिणाम पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया है। सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आपत्ति दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई हुई और एओए चुनाव के परिणाम पर रोक लगा दी।
एओए चुनाव के खिलाफ आपत्ति दाखिल
सीनियर सिटीजन हाउसिंग सोसाइटी के निवासी संजय सिंह ने हाइकोर्ट में आपत्ति दाखिल की है। संजय सिंह ने अपनी याचिका में हाइकोर्ट से कहा कि उपरजिस्ट्रार (गाजियाबाद) द्वारा पारित आदेश 24 जून 2024 को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की गई है। इसके बाद उन्होंने प्रार्थना में संशोधन करते हुए दिनांक 16 जुलाई 2024 और 18 जुलाई 2024 के आदेश को भी चुनौती दी है। संजय सिंह ने चुनाव कार्यक्रम को भी चुनौती के घेरे में लिया है।
कोर्ट ने मांगा जवाब
यह याचिका हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति एसक्यूएच रिजवी की कोर्ट में प्रस्तुत की गई। बीते 26 जुलाई 2024 को कोर्ट ने मामले पर बहस की और पार्टियों के वकीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया। साथ ही 28 जुलाई 2024 को होने वाले चुनाव कार्यक्रम के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी।
एओए चुनाव के परिणाम पर रोक
न्यायालय द्वारा पारित आदेश अभी लोड नहीं किया गया है। इसलिए चुनाव अधिकारी के समक्ष एक हलफनामा दायर करने का अनुरोध किया गया है, जिसे याचिका में प्रतिवादी नंबर 3 के रूप में शामिल किया गया है। हलफनामे में उन्हें सूचित किया गया है कि चुनाव हो सकता है, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया जा सकता है। यह हाइकोर्ट द्वारा 26 जुलाई 2024 को पारित किया गया।