Greater Noida News : थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सरकार द्वारा जारी विभिन्न प्रकार के सामाजिक उपकरण और निजी उपकरण में सिविल वर्क का कार्य ठेके पर लेकर करता है। पीड़ित के अनुसार उसके एक परिचित ने उससे काम दिलवाने के लिए कहा था। उसने उन्हें अपने लिए गए ठेके में काम करने के लिए उसे अधिकृत किया।
पुलिस को पीड़ित ने यह बताया
पीड़ित का आरोप है कि उसने काम समय से नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ। पीड़ित के अनुसार बाद में आरोपी उसके ऑफिस में आया। उसके ऑफिस से चेक बुक आदि चोरी कर ले गया और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से उसे बैंक में डालकर बाउंस करवा दिया। पीड़ित का यह अभी आरोप है कि अब आरोपी उससे 10 करोड रुपए रंगदारी की मांग कर रहा है।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि आशीष चौधरी पुत्र विनोद कुमार तेवतिया ने इस मामलर में योगेंद्र चौधरी डायरेक्टर मैसर्स गणेश इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, उनके सुपरवाइजर मुकेश कुमार और सुरेश पाल को नामित करते हुए धारा 420, 467, 468, 471, 380, 384 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।