आरटीई के तहत चौथे चरण में छात्र कर सकते है आवेदन, बीएसए ने दिया एक और मौका

Greater Noida News : आरटीई के तहत चौथे चरण में छात्र कर सकते है आवेदन, बीएसए ने दिया एक और मौका

आरटीई के तहत चौथे चरण में छात्र कर सकते है आवेदन, बीएसए ने दिया एक और मौका

Tricity Today | ऐश्वर्या लक्ष्मी

Greater Noida : जिले में निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीट पर आवेदन करने के लिए छूटे बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया था। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत एक अगस्त से 10 अगस्त तक चौथे चरण में 92 छात्रों ने आवेदन किया है। 

21 अगस्त को लाटरी निकाली जाएगी
आरटीई योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिल सके। इसके लिए पहली बार तीन चरण के बाद एक बार और मौका दिया गया था। चौथे चरण में रिकार्ड आवेदन आए है। अब इन आवेदन की 11 से 20 अगस्त तक सत्यापन की प्रकिया चलेगी। वहीं 21 अगस्त को चौथे चरण में एडमिशन होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि तीन चरण तक की प्रकिया सुचारू रूप से संपन्न हो गई और चौथे चरण की शुरू हो गयी हैं। 

चौथे चरण में कई छात्रों को मिलगा एडमिशन 
जिले में आरटीई के तहत इस बार में 18 हजार से अधिक निजी स्कूलों में सीट बची हुई थी। तीन चरण की प्रकिया के बाद करीब 150 स्कूलों में आरटीई के तहत किसी ने आवेदन नहीं किया था। चौथे चरण में कई छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा। तीन चरण की प्रकिया में पहले में 5761, दूसरे में 3660 और तीसरे में 1200 आवदेन आए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.