Tricity Today | रयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर 39 नोएडा )
Greater Noida Desk : प्रतियोगिता के इस कठिन दौर में छात्रों के लिए खुद को समाज में संस्थापित करना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में विदेश में पढ़ाई करना एक नया जरिया बन गया है। ऐसे मामलों में छात्र विदेशी शिक्षा ले सकते हैं और नए तरीकों और तकनीकों को सीखकर उन्हें अपने जीवन में लागू कर सकते हैं।
इन देशों का ज्ञान मिला
रयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों का अध्ययन प्राप्त हुआ है। रयान इंटरनेशनल स्कूल में "केनोम स्टडी अब्रॉड" नामक सत्र शुरू हुआ। जिसमें नोएडा और एनसीआर के छात्रों को विदेशी स्कूल में मिलने वाले ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई।
काफी सवालों के जवाब मिले
सत्र के दौरान काफी सारे सवालों पर बातचीत की गई। छात्रों ने विदेश से आए टीचरों से काफी सारे सवाल पूछे। जिनका संतुष्टिपूर्वक जवाब मिला। स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस तरीके के आयोजन आगे भी किए जाएंगे। जिससे छात्रों को अनोखा ज्ञान प्राप्त होगा और अंतरराष्ट्रीय विद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।