Google Image | RK Arora
Noida News : दिल्ली-एनसीआर के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत दे दी है। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की आरसी पर सुपरटेक समूह ने 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। कंपनी की ओर से जिला प्रशासन को बताया गया है कि 5 करोड़ रुपए का सेटलमेंट सीधे तौर पर फ्लैट खरीदारों से कर लिया गया है। बाकी 19 करोड़ रुपये का भुगतान 15 जून तक कंपनी खरीदारों को किया जाएगा। इस तरह सुपरटेक ग्रुप की कंपनियों पर बकाया यूपी रेरा की आरसी खत्म हो जाएंगी। यह जानकारी दादरी के उपजिलाधिकारी ने दी है। एसडीएम ने बताया कि आरके अरोड़ा को घर वापस भेज दिया गया है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा, "आम आदमी का बकाया पैसा वसूल करने के लिए हर संभव कठोर कदम उठाया जाएगा। यह जानकारी हम पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दे चुके हैं। सभी बकायादार बिल्डरों को कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं।