ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, जानिए कितना आएगा खर्च

अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, जानिए कितना आएगा खर्च

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, जानिए कितना आएगा खर्च

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कई खास इंतजाम कर रहा है। अब प्राधिकरण स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बहुत जल्द सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक लगवाएगा। इस ट्रैक को करोड़ो की लागत से तैयार कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्रोजेक्ट विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। 

इस दिन तक कर सकेंगी  कंपनियां ऑनलाइन आवेदन
यह आईआईएएफ से प्रमाणित मैटेरियल सिंथेटिक ट्रैक होगा। इस कार्य पर करीब 1.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनियां इसके लिए 16 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर सकती हैं। 30 मार्च को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। उसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी। उसमें चयनित कॉन्ट्रैक्टर इस कार्य को करेगा। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की दरकार थी। अब जल्द पूरी हो सकेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.