Tricity Today | उत्तर प्रदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
Greater Noida News : उत्तर प्रदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक दादरी ब्लॉक संसाधन केंद्र में हुई। इसमें पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी और मंत्री वेदप्रकाश गौतम के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मांडलिक संघटन मंत्री मेघराज भाटी एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक् कार्यकारिणी भूपेंद्र नागर ने किया।
क्या कहा पदाधिकारियों ने
जिला मंत्री गजन भाटी ने 18 सूत्रीय मांग एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने संघटन में मजबूती से कार्य करते रहने का संकल्प लिया।मांडलिक संगटन मंत्री मेघराज भाटी ने अपने सम्मान अधिकार के लिए एकजुट रहने की अपील की। जिला संरक्षक मुनीराम भाटी और अशोक शर्मा ने संघटन को मज़बूत बनाने की बात कही। इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खण्ड के अध्यापकों को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर संरक्षक मुनीराम भाटी, अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बले राम नागर, कपिल नागर, कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, विनोद ठाकुर, अमर भाटी, सुरेश नागर, श्वेता वर्मा, सतीश नागर, कुलदीप नागर, जगवीर शर्मा, मनोज नागर, मृदुला शुक्ला, पवन कुमार, रामगोपाल, लइक अहमद, इंद्र प्रताप सिंह, विकास कुमार, वेद प्रकाश गौर, शेखर, मो. असलम, नरेश खारी, जितेंद्र कुमार, सुषमा रानी, मंज़िरी सिंह, मीरा सिंह, पूनम, ममता शर्मा, अंशु सिंह, रीना शर्मा, रीना सिंह, गायत्री प्रभा, अंजलि, रश्मि तिवारी, रेखा रानी, मंजु, श्वेता, सतेंद्र शर्मा, धीरज विन्सेंट, अमित निमेष, अमित कर्दम और नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।