The Meeting Of Gurjar Society Will Be Held On Sunday The Leader Said Yogi Should Ask For Forgiveness And Change The Name Of Jewar Airport Then The Movement Will End
सम्राट मिहिर भोज प्रकरण : रविवार को होगी गुर्जर समाज की बैठक, नेता बोले- योगी मांगे माफी और जेवर एयरपोर्ट का बदले नाम, तब होगा आंदोलन खत्म
Tricity Today | रविवार को होगी गुर्जर समाज की बैठक
Greater Noida News : दादरी के सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनावरण करने के बाद पूरे जनपद में भाजपा नेताओं और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गुर्जरों में रोष है। कुछ समय पहले यह मामला शांत हो गया था लेकिन एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
कल होगी गुर्जरों की बैठक
सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर विवाद एक बार से बढ़ने लगा है। इसको लेकर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने रविवार को एक बैठक रखी है। जिसमें उन्होंने बड़ी मांग रखने की बात की है। इस बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
गांवों में जाकर पंचायत में पहुंचने का आग्रह किया
दादरी की महापंचायत के लिए श्योराजपुर, तिलपता, पाली, मकोड़ा, कोट, आनंदपुर, रूपबास, अच्छेजा, कचैडा, इकला, इन्यातपुर और नंगला आदि दर्जन गांवों में गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों से पंचायत में पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है।
नहीं तो होगी आगे की रणनीति तय
इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा, "महापंचायत में कई जिलों और प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रदेश के मुखिया भारतीय जनता पार्टी को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था या तो गुर्जर समाज से माफी मांगे या जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखें। अतः गुर्जर समाज पंचायत करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।
यह लोग मौजूद रहे
मुखिया गुर्जर ने कहा महापंचायत के लिए गुर्जर विद्या सभा विद्यालय प्रबंधन से परमिशन ले ली गई है। इस अवसर पर रूप सिंह भाटी, मोनिंदर भाटी, सुखबीर आर्या, जगती बरेला, चरण सिंह, परवीन प्रधान, आनंद नागर, धीरज नेता, सचिन भाटी, विपिन गुर्जर, पिंटू, सनोजऔर मनोज आदि साथी उपास्थित रहे।
"योगी आदित्यनाथ माफी मांगे"
कल यानी 31 अक्टूबर रविवार को सरदार बल्लम भाई पटेल की जयंती है। रविवार को दादरी में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने एक बैठक बुलाई है। दरअसल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंतराम तवर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं ने गुर्जर बिरादरी का अपमान किया है। हमारे सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाया गया है। गुर्जर शब्द बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा का अनावरण किया। इसके लिए योगी आदित्यनाथ को पूरे देश के गुर्जर समाज से माफी मांगनी होगी।
जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग
अंतराम तंवर का कहना है कि जब तक योगी आदित्यनाथ गुर्जर बिरादरी से माफी नहीं मांग लेते और जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम नहीं रख लेते, तब तक गुर्जर समाज का यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का भी बहिष्कार करेंगे।