Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला कारागार से एक बदमाश सोमवार को पुलिस बल के साथ गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पेशी के लिए आया, लेकिन वह जिला न्यायालय में पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों और फरार बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार डेढ बजे की घटना
अप्पर पुलिस उपायुक्त क्राइम इलामारन ने बताया कि सोमवार को जनपद बुलंदशहर जिला कारागार से हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार चार आरोपियों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में आए थे। जिसमें एक आरोपी शिव कुमार निवासी फरीदाबाद दोपहर करीब डेढ बजे न्यायालय एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
शिव कुमार इस मामलों में है आरोपी
इलामारन ने बताया कि यह आरोपी थाना दनकौर से धोखाधड़ी और चोरी के मामले में वांछित था। दनकौर वाले मुकदमे में ही आरोपी शिव कुमार को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में तलबी पर लाया गया था। इस मामले में थाना सूरजपुर में जनपद बुलंदशहर में तैनात हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी, कांस्टेबल वीरपाल सिंह कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
फरार कैदी शिव कुमार के खिलाफ भी थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की 3 टीमें बनाकर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बुलंदशहर के एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।