Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। महिला अपने परिवार के साथ गौर सिटी की सोसाइटी में रहती थी। सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला काफी समय से मानसिक तनाव में चल रही थी। जिसकी वजह से महिला ने यह दर्दनाक कदम उठाया।
परिवार के साथ रहती थी महिला
बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गौर सिटी में स्थित 2 एवेन्यू में 39 वर्षीय सविता अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। बीती रात को सविता ने 14वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी महिला
जांच में पता चला है कि महिला पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। बताया जाता है कि बीमारी के कारण महिला मानसिक तनाव में थी। महिला के बीमार होने के कारण उनकी मां की अपनी बेटी के साथ रहती थी। जिस समय महिला ने सुसाइड किया, उस समय घर में सभी लोग सोए हुए थे।
मानसिक तनाव के चलते किया सुसाइड
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला काफी समय से मानसिक तनाव में चल रही थी। हालांकि इस बात का स्पष्टीकरण नहीं हो पा रहा है कि आखिरकार महिला किन कारण से मानसिक तनाव में चल रही थी। महिला के 2 बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई लिखित शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।