Greater Noida News : दादरी और ग्रेटर नोएडा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के लिए अधिग्रहित की गई हजारों करोड़ की भूमि पर मिट्टी माफिया का कब्जा हो गया है। चिटेहरा, कटहेरा, बोडाकी, पल्ला, पाली और दतावली गांव में स्थित इस भूमि पर दिन-रात अवैध खनन जारी है।
अवैध खनन से गंभीर खतरा
सूत्रों के अनुसार, दर्जनों JCB मशीनें, पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगातार मिट्टी की खुदाई में लगी हुई हैं। माफिया गिरोह ने कई स्थानों पर 40 फुट तक गहरी खुदाई कर दी है, जिससे भूजल स्तर प्रभावित होने लगा है। इस खतरनाक खनन के दौरान कई मजदूरों की जान भी जा चुकी है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि इस क्षेत्र में प्रस्तावित लॉजिस्टिक हब, वेयर हाउसिंग और देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन की परियोजना को इस अवैध खनन से गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मिट्टी माफिया और दादरी पुलिस के बीच गठजोड़ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। उनका कहना है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो न केवल परियोजना के लिए आवश्यक मिट्टी की कमी होगी, बल्कि क्षेत्र में विशाल गड्ढे भी बन जाएंगे, जो भविष्य में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करेंगे।