Greater Noida : एनएचएआई की आखिरकार नींद टूट गई है, लेकिन यह नींद एक युवक की मौत के बाद टूटी। कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के नेशनल हाईवे-91 पर लुहारली टोल प्लाजा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे एक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। युवक की मौत के बाद एनएचएआई की नींद टूट गई और नेशनल हाईवे पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है।
दो दिनों पहले हुई थी युवक की मौत
नेशनल हाईवे पर गाजियाबाद के छपरौला से लेकर लुहारली टोल प्लाजा के बीच जगह-जगह सड़क में गड्ढे बने हुए हैं। इसकी वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। दादरी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को वीआईटी चौकी के समीप हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। इसी हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया था। वहीं, बुधवार को भी एक बाइक सवार युवक गड्ढे में गिरने से घायल हुआ था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एनएचआई के अधिकारियों का बयान
इस मामले में लोगों ने बताया कि एनएचएआई को काफी बार शिकायत दी गई, लेकिन किसी भी अफसर को कोई असर नहीं पड़ा। लोगों का आरोप है कि सड़क में बने गड्ढों से रोजाना हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में दादरी पुलिस से भी शिकायत की गई थी। दादरी कोतवाली प्रभारी ने लोगों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए लुहारली टोल प्रबंधन से गड्ढों को भरवाने के लिए कहा था। इसके बाद गुरुवार को एनएचआई ने गड्ढों को भरवाने का काम शुरू किया। वहीं, एनएचआई अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही हमें पता चला कि यहां पर गड्ढे हो गए हैं तुरंत ही इनको सही करवाया गया।