Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में एक विवाद सामने आया है। जब एक व्यक्ति के साथ सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहने पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार से अपने दोस्त को छोड़ने के बाद लौट रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक युवक सड़क पर गाड़ी खड़ी करके रास्ता रोक रहा था। कृष्ण ने गाड़ी हटाने के लिए होर्न बजाया, लेकिन इसके बाद आरोपी युवक गाड़ी से उतर आया और गाली-गलौज करने लगा।
अभद्रता करते हुए मारपीट करने का आरोप
कृष्ण कुमार का आरोप है कि गाली-गलौज के बाद आरोपी ने उनकी मारपीट की और उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया। जिससे मोबाइल टूट गया। कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की और बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं इस मामले में सेक्टर बीटा-2 पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पूरी तरह से की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।