Greater Noida News : आगामी 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आयोजित होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए रविवार को पाली गांव में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा संतराम और संचालन प्रशांत ने किया। इस दौरान किसानों के 10 प्रतिशत प्लॉट के अधिकार और नए कानूनों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सैकड़ों किसानों ने शामिल होकर आंदोलन में अपने सक्रिय समर्थन का संकल्प लिया।
संघर्ष को निर्णायक मोड़ तक ले जाने की योजना
किसान सभा के संयोजक वीरसिंह नागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “हम 10 प्रतिशत प्लॉट और अन्य कानूनों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कि हमारे अधिकारों को मान्यता नहीं मिलती।” किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ.रुपेश वर्मा ने कहा, “प्राधिकरण और सरकार को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि साढ़े तीन लाख से भी अधिक किसान इस मुद्दे से प्रभावित हैं। जब तक हमारी वाजिब मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक जिले में शांति संभव नहीं है।”
महापंचायत में भारी संख्या में जुटने का आह्वान
पाली गांव में आयोजित इस बैठक में कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित रहे। जिनमें श्याम सिंह प्रधान, श्याम सिंह भाटी, रामसेवक सिंह, अमित भाटी, विशेष भाटी और किसान सभा के जिला सचिव अशोक भाटी शामिल थे। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर को प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत में किसान भारी संख्या में जुटेंगे। बैठक में किसानों ने एक स्वर में अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा 10 प्रतिशत प्लॉट का मुद्दा लंबित रखना और नए कानूनों को लागू करना उनकी समस्याओं को ज्यादा जटिल बना रहा है। इस महापंचायत में सभी संगठनों की एकता और समर्थन के साथ आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर ले जाने की रणनीति पर विचार किया गया।