ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो पहुंचने में होगी देरी, एनएमआरसी को केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार

असुविधा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो पहुंचने में होगी देरी, एनएमआरसी को केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो पहुंचने में होगी देरी, एनएमआरसी को केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार

Google Image | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो पहुंचने में होगी देरी

Greater Noida : एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) के विस्तार को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत जिले के निवासियों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस प्रोजेक्ट के लिए फिलहाल केंद्र सरकार से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी नहीं मिल सकी है। इस वजह से दिसंबर में शुरू होने वाला काम प्रभावित हो सकता है। 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने उम्मीद जताई थी कि दिवाली तक भारत सरकार से डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद कंपनियों का चयन कर काम शुरू करा दिया जाएगा। एनएमआरसी ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर पहले से ही जारी कर दिया है। लेकिन डीपीआर को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी का चयन नहीं किया जा रहा है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोग एक्वा लाइन के विस्तारीकरण की राह देख रहे हैं। इस मेट्रो के शुरू होने से इन लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। एनएमआरसी ने भी इसके लिए तैयारियां पूरी की हैं। अब सिर्फ केंद्र सरकार की हां का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही थी कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार डीपीआर को मंजूरी दे देगी। मगर अब तक इस पर भारत सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है। ऐसे में दिसंबर में काम शुरू होने की उम्मीद खत्म हो रही है।

24 महीने में पूरा होगा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के लिए भी टेंडर ओपन हो चुका है। अब तक तीन एजेंसियां सामने आई हैं। इन सभी के आवेदन और दस्तावेज की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट पर करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सिविल वर्क पर करीब 500 करोड़ रुपए के खर्च आने की उम्मीद है। काम शुरू होने के 24 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य एनएमआरसी ने रखा है।

पांच स्टेशन बनेंगे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी सेक्टर-सोसायटियों को कवर करने के लिए इस रूट को 9.15 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। पांच स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि वेस्ट की सभी बड़ी सोसायटी और सेक्टर के लोगों को सहूलियत मिले। वेस्ट मेट्रो नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 तक चलाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक इस रूट पर सेक्टर-122, 123, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टरॉ-12 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 के स्टेशन बनाए जाएंगे। बताते चलें कि इस रूट का डीपीआर एनएमआरसी ने शासन की मंजूरी के बाद ही तैयार किया है।

काम शुरू हो जाएगा
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु महेश्वरी (MD Ritu Maheshwari IAS) ने बताया ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का प्रोजेक्ट जल्दी शुरू हो जाएगा। शासन स्तर से इस रूट का प्रस्ताव केंद्र को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। भारत सरकार से कुछ वक्त में इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। एनएमआरसी ने काम में तेजी लाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू की है। मंजूरी मिलते ही एजेंसी से काम शुरू करा दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.