पीजी में होंगे औचक निरीक्षण, छात्रों पर रहेगी नजर, डीएम ने की बैठक

नोएडा में नशा मुक्ति अभियान : पीजी में होंगे औचक निरीक्षण, छात्रों पर रहेगी नजर, डीएम ने की बैठक

पीजी में होंगे औचक निरीक्षण, छात्रों पर रहेगी नजर, डीएम ने की बैठक

Tricity Today | DM Noida

Greater Noida News : जिला प्रशासन ने नशे के खिलाफ एक व्यापक और कठोर रणनीति अपनाई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट की बैठक में युवाओं को नशे से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

जागरूकता अभियान चलाया
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों और सिनेमा हॉल में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग के टोल-फ्री नंबर को स्लाइड और बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि लोग बिना किसी डर के नशा तस्करी की सूचना दे सकें।

नशीली दवाओं के उपयोग पर नजर
एक अभूतपूर्व कदम में, जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग्स विरोधी समितियों के गठन के निर्देश दिए हैं। इन समितियों को मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिससे नशीली दवाओं के उपयोग पर लगातार नजर रखी जा सके। विशेष रूप से, पुलिस और अन्य विभागों को संयुक्त टीमों द्वारा पीजी हाउसों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निरीक्षणों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कॉलेज के छात्र नशीली गतिविधियों में संलिप्त न हों।

युवा पीढ़ी को मिले स्वस्थ माहौल
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा संचालित इस बैठक में जॉइंट एक्साइज कमिश्नर सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह अभियान न केवल नशा तस्करी पर अंकुश लगाएगा, बल्कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत कराएगा। स्थानीय अधिकारियों का यह दृढ़ संकल्प है कि गौतमबुद्ध नगर को नशामुक्त क्षेत्र बनाया जा सके, जिससे युवा पीढ़ी को सकारात्मक और स्वस्थ माहौल मिल सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.