Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की ट्रैफिक व्यवस्था ज्यादा अच्छी होने वाली है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा फैसला लिया, जो लाखों लोगों को राहत देगा और मदद करेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। सड़कों पर जाम की समस्या से राहत देने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 33 प्रमुख रास्तों पर हल्के मालवाहक वाहनों पर भी सुबह-शाम नो एंट्री लागू कर दी गई है। पहले यह प्रतिबंध केवल भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों पर लागू था, लेकिन अब हल्के मालवाहक वाहनों को भी व्यस्त समय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यातायात पुलिस ने इस योजना में संशोधन करते हुए बुधवार से इसे लागू कर दिया है। सुबह 7 से 11 बजे और शाम 5 से रात 10 बजे तक यह प्रतिबंध रहेगा।
इन रास्तों पर लगा प्रतिबंध
यातायात डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधिनियम 1861 की धारा-31 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से परी चौक तक दोनों दिशाओं में उद्योग मार्ग पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर होते हुए झुंडपुरा तिराहे तक, एमपी वन पर डीएनडी से सेक्टर-57 चौराहे तक, एमपी टू पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-60 अंडरपास होते हुए डीएस तिराहे तक और एमपी तीन पर ओखला बैराज पुल से किसान चौक तक हल्के मालवाहकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही डीएससी मार्ग पर न्यू अशोक नगर दिल्ली बॉर्डर से फूलमंडी हिंडन तक के रूट पर भी हल्के मालवाहकों के लिए नो एंट्री का प्रावधान किया गया है।
ट्रैफिक की समस्या होगी कम
यातायात पुलिस का मानना है कि हल्के मालवाहक वाहनों के प्रतिबंध से व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा, "इस बदलाव से शहर के यातायात प्रवाह में सुधार होगा और यात्रियों के लिए सड़कों पर निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी।"