जिले में साइबर अपराध से निपटने की जाएगी यह बड़ी पहल, इस मामले में नोएडा सब से आगे, इस नंबर पर शिकायत करें

ग्रेटर नोएडा : जिले में साइबर अपराध से निपटने की जाएगी यह बड़ी पहल, इस मामले में नोएडा सब से आगे, इस नंबर पर शिकायत करें

जिले में साइबर अपराध से निपटने की जाएगी यह बड़ी पहल, इस मामले में नोएडा सब से आगे, इस नंबर पर शिकायत करें

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर अपराध से निपटने की विवस्था की जा रही है। जिले के हर थाने में जल्दी ही साइबर सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए साइबर विशेषज्ञ 200 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं। ताकि साइबर अपराध से जुड़ी सारी शिकायतो का जल्दी से जल्दी निवारण हो सकें। 

"साइबर अपराध आज के समय  में बड़ी चुनौती"
अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने कहा कि साइबर अपराध आज के समय  में बड़ी चुनौती है। साइबर अपराधों की रोकथाम करना और हमारा उद्देश्य है कि इस से जुडी शिकायतों को लेकर थाने आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो। इसके लिए पुलिस को अधिक सक्षम और कुशल बनाया जा रहा है।

"लोगों को जागरूक किया जा रहा"
उन्होंने बताया कि जिसके लिया साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अलावा तीनों जोन में यह स्थापित कराई जा चुकी है। साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह कहते हैं कि आने वाले समय में साइबर क्राइम की घटनाएं और बढ़ेंगी। जिसके लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है।

साइबर अपराध के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में
पूरे उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के सबसे अधिक मामले नोएडा में दर्ज है।  पिछले साल नोएडा में साइबर अपराध से जुड़े 1585 मामले दर्ज किए गए। जो की पूरे प्रदेश में सबसे अधिक हैं। दूसरे पर लखनऊ और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। नोएडा में दर्ज 1585 केस में से 803 कम्प्यूटर हैकिंग से संबंधित, 307 मामले आईटी एक्ट, 51 रेनसमवेयर वायरस अटैक, 25 बैंकिंग फ्रॉड, 9 साइबर ब्लैकमेलिंग के और 19 कार्ड से संबंधित दर्ज किए गए।

इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराए
अगर आपके साथ कभी भी कोई साइबर ठगी की घटना होती है, तो तुरंत  साइबर सेल के 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए। इसके आलावा  www.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही अपने नजदीकी थाने में जाकर भी घटना की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। घटना का शिकार होने पर 24 घंटे में ही इस मामले में कार्रवाई कराने के लिए शिकायत करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.