ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट में यह हुआ बदलाव, अफसर बोले- जल्द दिल्ली जाएगी रिपोर्ट

खास खबर : ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट में यह हुआ बदलाव, अफसर बोले- जल्द दिल्ली जाएगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट में यह हुआ बदलाव, अफसर बोले- जल्द दिल्ली जाएगी रिपोर्ट

Tricity Today | Aqua Line

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक चलने वाली मेट्रो रूट पर अब 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले 9 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे। इसकी रिपोर्ट जिम्मेदारी कंपनी ने नोएडा मेट्रो (NMRC) को दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले कोई बड़ी घोषणा हो जाएगी।

सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक चलेगी मेट्रो
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की काफी समस्याएं हैं। इसकी वजह से वहां के निवासी काफी समय से मेट्रो की मांग कर रहे हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फैसला लिया है कि नोएडा के सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाई जाएगी। यह मेट्रो एक्वा लाइन पर संचालित होगी। पूरे प्रोजेक्ट में करीब 794 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये मेट्रो स्टेशन होंगे
सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-122
सेक्टर-123
सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-12 इकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा वेस्ट

लोकेश एम का बयान
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर लोकेश एम का कहना है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो को लेकर डीपीआर मिल गई है। अब इस पर अध्ययन किया जाएगा। अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट को बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली भेजा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.