DCM कंपनी के बंद पड़े प्लांट से काटे जा रहे हजारों पेड़, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

बड़ी खबर : DCM कंपनी के बंद पड़े प्लांट से काटे जा रहे हजारों पेड़, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

DCM कंपनी के बंद पड़े प्लांट से काटे जा रहे हजारों पेड़, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

Tricity Today | वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची

Greater Noida News : DCM कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित बंद पड़े फैक्टरी प्लांट में हजारों देशी पेड़ों को अवैध तरीके से काटा जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद मौके पर धरना दे रहे कर्मचारी यूनियन ने इस घटना की जानकारी दी।

विक्रांत तोंगड़ ने उठाया मुद्दा
पर्यावरण को लेकर जिले में काम करने वाले विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि कंपनी परिसर में खड़े हजारों पेड़ों को आरा मशीन से काटा जा रहा है, जबकि वन विभाग से इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस संबंध में वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।

10 गुना पेड़ लगाने का आदेश दिया जाएगा
इस मामले में वन विभाग, पुलिस विभाग, प्राधिकरण और UPSIDA को लिखित शिकायत दी जा चुकी है। वन विभाग ने H2 केस दर्ज करके नोटिस जारी कर दिया है। जल्द ही कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसे काटे गए पेड़ों के 10 गुना पेड़ लगाने का आदेश दिया जाएगा। डीएम की ओर से लिखित शिकायत को उचित कार्रवाई के लिए डीएफओ नोएडा को अग्रेषित कर दिया गया है।

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता
विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि इस घटना ने क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी है और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। प्राधिकरण और संबंधित विभागों से अपेक्षा है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाएंगे।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.