Tricity Today | पुलिस ने 6 घंटों में सबको सकुशल छुड़ाया
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। प्रोपर्टी विवाद को लेकर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया। दरअसल, रजिस्ट्रार के यहां बौनामा कराने आए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र व एक अन्य को गाड़ी में डाल लिया और अपहरण करके ले गए। सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस में हड़कंप मच गया। शहर की बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ अभियान छेड़ दिया। महज 6 घण्टों में पुलिस ने तीनों लोगों को बरामद कर लिया है। मामले में बीटा-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बीटा-2 थाना पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपहृतों को बरामद कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। डीसीपी का कहना है कि सारे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ितों से पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 टीम लगी हैं। एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पिछले 6 घंटों के दौरान दबिश दी गई हैं।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस को दनकौर निवासी छोटे खान नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके छोटे भाई फजरुद्दीन, भतीजे नजरू और एक अन्य रिश्तेदार जुम्मा का अपहरण कर लिया गया है। इन तीनों लोगों का अपहरण सदाकत, शखावत चौधरी, अरशद, अहमद और कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने किया है। सूचना मिलते ही बीटा-2 कोतवाली पुलिस की तीन टीमों ने अपहृतों को सकुशल बरामद करने के लिए कार्यवाही शुरू की। तीनों लोगों को मात्र 6 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने काम शुरू किया, कामयाबी मिली
थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि दनकौर के निवासी छोटे खान ने जानकारी दी कि उनके भाई, भतीजे और एक अन्य व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीम गठित करके अपहृतों की बरामदगी के लिए लगाई गईं। मात्र 6 घंटे के अंदर तीनों अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम अब अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।