Greater Noida : ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एनएचएआई के टोल प्लाजा पर उस समय एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। जब एक ओवरलोड डंपर को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। उसके बाद डंपर के ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर लगे बूम को तोड़ते हुए तीव्र गति से ले जाने लगा। इस दौरान एक टोल कर्मचारी भी डंपर के नीचे आने से बाल-बाल बचा। डंपर के ड्राइवर के द्वारा की गई इस घटना को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Greater Noida video :
दादरी में गिट्टी, रोड़ी भरा ट्रक सिग्नल फाटक तोड़ हुआ फरार! पुलिस को दी खुलेआम चुनौती। रोकने पर ARTO के कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास। घटना सीसीटीवी कैमरे कैद। #greaternoida@noidapolicepic.twitter.com/WwVszVU0Ek
लूहारली टोल का मामला
कई बार आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब कोई पुलिसकर्मी वाहन को रुकवाने की कोशिश करता है तो वाहन चालक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश करता है या फिर तीव्र गति से अपने वाहन को दौड़ आते हुए टोल प्लाजा को भी तोड़ कर फरार हो जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के लूहारली गांव में स्थित एनएचआई के टोल प्लाजा पर देखने को मिला। जहां पर ओवरलोडिंग डम्फर को रुकवाने के लिए जब पुलिसकर्मियों ने इशारा किया तो डम्फर के ड्राइवर ने पहले अपने डम्फर को कभी आगे तो कभी पीछे करते हुए पुलिसकर्मियों को परेशान करने का काम किया और उसके बाद टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए फरार हो गया।
डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई
जिस समय टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर डंपर फरार होने की कोशिश कर रहा था। टोल प्लाजा पर काम करने वाला एक कर्मचारी भी डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बचा डंपर के ड्राइवर के द्वारा की गई। इस वारदात के बाद एक तरफ जहां पुलिसकर्मी भो चक्के रह गए। वही पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस पर अब पुलिस के आला अधिकारियों ने डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।