नोएडा एयरपोर्ट आसपास बनेंगे तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजारों बच्चों का भविष्य होगा तय

खुशखबरी : नोएडा एयरपोर्ट आसपास बनेंगे तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजारों बच्चों का भविष्य होगा तय

नोएडा एयरपोर्ट आसपास बनेंगे तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजारों बच्चों का भविष्य होगा तय

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर (Jewar) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास सेक्टरों में तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इनका क्षेत्रफल 8-8 हजार वर्ग मीटर होगा। आगामी जून महीने में इसको लेकर भूमि का आवंटन कर दिया जाएगा। यहां पर हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बच्चों को हाईटेक शिक्षा दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह (CEO Dr.Arunvir Singh) ने खास जानकारी दी है।

क्या है पूरी योजना
डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों का क्षेत्रफल 8-8 हजार वर्ग मीटर होगा। जेवर एयरपोर्ट पूरी तरीके से बनने के बाद यहां पर लाखों लोग रहने के लिए आएंगे। उनको कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। ये स्कूल 8वीं क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के होंगे। 

इसके अलावा 8 नए स्कूल बनेंगे
आपको बता दें कि इन तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अलावा 8 नए स्कूलों की स्थापना के लिए विशेष योजना भी शामिल है। खास बात यह है कि इन 8 स्कूलों में दो स्कूल विशेष बच्चों और दो दिव्यांग बच्चों के लिए होंगे। स्कूलों में ही विशेष बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी के साथ शिक्षकों, प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों के लिए स्कूल परिसर में ही आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी।

40,000 परिवारों जेवर एयरपोर्ट के पास मिलेंगे घर
इसके अलावा यमुना प्राधिकरण जून महीने में एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट घोषित करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत चार नई टाउनशिप विकसित की जाएंगी। शहर के सेक्टर-22डी में 4 टाउनशिप बसाने के लिए बिल्डरों को भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन 4 टाउनशिप में करीब 30,000 नई आवासीय यूनिट बनेंगी। इन योजनाओं से करीब 40,000 परिवारों को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही इससे यहां निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.