महिला की आईडी पर ठगों ने पास करवाया 16 लाख का लोन, अब बेटे का भविष्य अधर में लटका

ग्रेटर नोएडा : महिला की आईडी पर ठगों ने पास करवाया 16 लाख का लोन, अब बेटे का भविष्य अधर में लटका

महिला की आईडी पर ठगों ने पास करवाया 16 लाख का लोन, अब बेटे का भविष्य अधर में लटका

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित डेल्टा-1 सेक्टर में रहने वाली एक महिला के बेटे का भविष्य जालसाजों के चक्कर में अधर में अटक गया है। ठगों ने महिला के नाम पर फर्जी कागज तैयार कर 16 लाख का होम लोन पास करा लिया था। इस बात की जानकारी पीड़ित महिला को तब हुई जब उसने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया। मामले में लोन पास करने वाली कंपनी के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

पीड़ित वंदना राघव ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह डेल्टा एक सेक्टर में रहती है। शहर के अल्फा एक सेक्टर कमर्शियल बेल्ट स्थित एक होम लोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सांठगांठ करके एक व्यक्ति द्वारा फर्जी कागज तैयार कर उसके नाम पर 16 लाख का होम लोन पास करा लिया गया है। आरोप है कि लोन देने वाली कंपनी की भी इसमें मिलीभगत है। 

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा किए गए इस कृत्य से उसके बेटे का भविष्य अधर में लटक रहा है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.