पंचायत चुनाव में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए कमिश्नर ने की जांच अभियान की शुरुआत, पहले दिन 200 लोगों को मिला फायदा

ग्रेटर नोएडा : पंचायत चुनाव में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए कमिश्नर ने की जांच अभियान की शुरुआत, पहले दिन 200 लोगों को मिला फायदा

पंचायत चुनाव में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए कमिश्नर ने की जांच अभियान की शुरुआत, पहले दिन 200 लोगों को मिला फायदा

Tricity Today | कमिश्नर ने की जांच अभियान की शुरुआत

Greater Noida : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Alok Singh) ने अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, लव कुमार के साथ कोविड-19 महामारी को ध्यान में रहते हुए गुरुवार से रिजर्व पुलिस लाइन्स गौतमबुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मतगणना में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के कोविड से संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की कोविड-19 संक्रमण की जांच अभियान की शुरुआत की है। 

इस अभियान के तहत वहां उपस्थित 200 पुलिसकर्मियों की कोविड टेस्टिंग कराई गयी। सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों का हौसला बढाते हुये कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है, मौजूदा समय में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सभी जवान पूरे मनोयोग से अपनी जान की परवाह न करते हुये इस चुनौती के सामने चट्टान बन कर खडे हैं।  साथ ही हमे अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखना है। इसलिये हम सभी को कोविड संक्रमण से पूरी तरह बचाव करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।

सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये डबलमास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने, फेस शील्ड आदि कोविड बचाव उपकरणों का इस्तेमाल करते रहना है। इस अभियान के दौरान डीसीपी मुख्यालय-2 मीनाक्षी कात्यान, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.