एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से कहा- मैं किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

जेवर में राकेश टिकैत : एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से कहा- मैं किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से कहा- मैं किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

Tricity Today | राकेश टिकैत

Greater Noida : शनिवार को जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव नगला हुकम सिंह और रन्हेरा गांव में किसानों के राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर, फूल माला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। राकेश टिकैत ने बताया कि जिन कामों का विस्थापन हो रहा है। पुरानी विस्थापन नीति को सरकार को बदलना होगा। नई विस्थापन नीति लानी होगी। जिससे किसानों का भला होगा। अगर विस्थापन नीति में बदलाव नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो होगा।

किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की सहमति के बिना किसानों की जमीन का मुआवजा और विस्थापन नहीं होगा। अगर सरकार या प्राधिकरण किसानों के खिलाफ कोई ज्यादती होगी तो किसान आंदोलन करेगा। जीते जी कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम नहीं कर सकता। चाहे वह उसका पुत्र ही क्यों ना हो। इसलिए जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। घर और घर के बराबर ही किसानों को जमीन बिना स्टांप शुल्क के उनके नाम कराई जाए।

यह किसान पंचायत में मौजूद रहे
इस मौके पर पवन खटाना, अनित कसाना, राजे प्रधान, राजीव मलिक, संदीप अवाना, परविंदर अवाना, बेली भाटी, बेगराज प्रधान, योगेश भाटी, सोनू, संदीप खटाना, सुंदर खटाना, ललित चौहान, कोशिंदर खदाना, रोबिन नागर, विपिन, राजू चौहान, इदरीश अजीत, सत्ते भाटी, थरमपाल स्वामी, रामसरण सिंह, ब्रजपाल, पीतम सिंह, नीरज राहुल शर्मा, वीर सिंह, जगदीश चंद्रवीर इंदर, यतेंद्र फौजी, रमेश प्रजापति, किशन पंडित, विनोद बाल्मीकि, प्रमोद, नवनीत, प्रदीप नागर, राकेश ठेकेदार, फिरेराम तोगर, विनोद शर्मा, गजेंद्र चौधरी, चाहत राम मास्टर और अजब प्रधान आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.