ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ग्रेटर नोएडा में करेगी निवेश, किसानों को मिलेगा फायदा

बड़ी खबर : ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ग्रेटर नोएडा में करेगी निवेश, किसानों को मिलेगा फायदा

ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ग्रेटर नोएडा में करेगी निवेश, किसानों को मिलेगा फायदा

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ग्रुप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोनालीका ग्रुप ग्रेटर नोएडा के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी को इसके लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी यहां शोध एवं विकास केंद्र स्थापित करेगी। इससे जिले में रहने वाले किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में बहुत फायदा मिलेगा। 

750 एकड़ में स्मार्ट इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप
दरअसल, दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत आईआईआईटीजीएनएल की ओर से ग्रेटर नोएडा में करीब 750 एकड़ में स्मार्ट इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है। यह टाउनशिप प्लग एंड प्ले पर आधारित है, यानी यहां निवेश करने वाले उद्यमियों को बिजली, पानी, सीवर समेत सभी मूलभूत सुविधाएं तैयार मिलेंगी। आवंटन के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित होंगी। 

25 एकड़ जमीन आवंटित
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सोनालीका ग्रुप इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश के लिए आगे आया है। इसके लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है। कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर समेत अन्य अत्याधुनिक कृषि उपकरणों की संभावनाएं तलाशेगी।

सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल ने किया था दौरा
सिंगापुर की कंपनियां टाउनशिप में निवेश करने को इच्छुक हैं। सिंगापुर से एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्यमियों को टाउनशिप के साथ ग्रेटर नोएडा का बुनियादी ढांचा भी पसंद आया। सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल में दो अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.