ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक और आईएएस अफसर का ट्रांसफर, मथुरा डीएम को शहर में भेजा

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक और आईएएस अफसर का ट्रांसफर, मथुरा डीएम को शहर में भेजा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक और आईएएस अफसर का ट्रांसफर, मथुरा डीएम को शहर में भेजा

Tricity Today | आनंद वर्धन और पुलकित खरे

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले की सूची सामने आई है। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन का भी ट्रांसफर हो गया है। उनके साथ तीन अन्य आईएएस अधिकारियों के बदले किए गए हैं।

आईएएस पुलकित खरे को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भेजा
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी का सीईओ बनाया गया था। उनको चार दिन पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब उनका ट्रांसफर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हो गया है। उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है। पुलकित खरे 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।

आनंद वर्धन को गोरखपुर प्राधिकरण भेजा
वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर रवीश गुप्ता को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी का सीईओ बनाया गया। वर्ष 2017 बैच के आईएएस अफसर आंनद वर्धन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया। आंनद वर्धन अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा वर्ष 2013 बैच के अफसर रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी का निदेशक कौशल विकास बनाया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.