शिलापट पर कालिख पोतने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी

दादरी प्रकरण : शिलापट पर कालिख पोतने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी

शिलापट पर कालिख पोतने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी

Social Media | गिरफ्तार आरोपी

Greater Noida News : दादरी के मिहिर भोज कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के समय लगाए गये शिलापट पर मंगलवार सुबह कालिख पोतने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 22 सितंबर को सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के समय लगाए गए शिलापट पर सम्राट मिहिर भोज के नाम से पहले (गुर्जर) लिखने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान मंगलवार सुबह कुछ असामाजिक लोगों ने शिलापट पर लिखे गुर्जर शब्द को गंगाजल से धोया था और शिलापट पर लिखे मुख्यमंत्री, दादरी विधायक और अन्य लोगों के नाम पर कालिख पोत दी थी। इस मामले में गुर्जर विद्या सभा के सचिव की शिकायत पर कोतवाली दादरी पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

दादरी में स्थित मिहिर भोज कॉलेज में 22 सितंबर को सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया था। इस दौरान वहां पर लगे शिलापट पर सम्राट मिहिर भोज के नाम से पहले गुर्जर शब्द लगाने और हटाए जाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मंगलवार सुबह सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी थी। इस दौरान सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे शिलापट पर उनके नाम से पहले लिखे गुर्जर शब्द को गंगाजल से धुला भी था।

इस मामले में गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामचंद्र वर्मा ने मंगलवार शाम कोतवाली दादरी में शिकायत देते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली दादरी प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि गुर्जर महा सभा की शिकायत पर दर्ज मुकदमें की जांच के दौरान 2 आरोपी दीपक नागर और विक्रांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.