Greater Noida News : चंद पैसों के लिए जानवर की हत्या करने वाला इंसाफ एक मानव नहीं हो सकता। यह शब्द हमारे समाज के लोग ही कहते हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो चंद पैसों के लिए पशुओं को जहर देकर मार देते है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है।
आरोपियों के पास से जहरीली रोटी मिली
थाना जारचा के एसएचओ ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस ने दीपू पाल और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने भैंसों को खिलाने के लिए जहरीली रोटी बरामद की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी भैंसों को जहरीली रोटी खिला देते हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है।
एक भैंस की हत्या के एवज में एक हजार रुपए मिलते थे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग भैंस की हत्या करने के बाद प्रदीप नामक एक व्यक्ति को फोन करके वहां बुलाते थे और मृत भैंसों को उठाकर ले जाता है। एक भैंस की हत्या की एवज में प्रदीप उन दोनों को एक-एक हजार रुपए देता है। उसके बाद प्रदीप मृत भैंसों को कसाइयों को बेच देता है। पूछताछ में इन्होंने सैकड़ों पशुओं को अब तक जहर देकर मारने की बात स्वीकार की है।