विदेशियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अपराधी दबोचे, चीनी घुसपैठियों से जुड़ सकता है लिंक

नोएडा एसटीएफ की एक और बड़ी कामयाबी : विदेशियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अपराधी दबोचे, चीनी घुसपैठियों से जुड़ सकता है लिंक

विदेशियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अपराधी दबोचे, चीनी घुसपैठियों से जुड़ सकता है लिंक

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने का काला धंधा अभी खत्म नहीं हो रहा है। नोएडा एसटीएफ और सूरजपुर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान काफी अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। फिलहाल यह भी जांच का विषय है कि इनका लिंक घुसपैठियों से है या नहीं। क्योंकि घुसपैठियों के आने के बाद भी फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गैंग का खुलासा हुआ।

दलाल मुजीबुर्रहमान से पूछताछ के बाद पकड़े गए
नोएडा एसटीएफ के अफसर ने बताया कि दिल्ली पासपोर्ट दफ्तर से दलाल मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया था। इससे काफी समय तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सूरजपुर पुलिस और एसटीएफ ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान शाहरुख और सुमित के रूप में हुई है। शाहरुख दिल्ली में स्थित 'मजनू का टीला' में रहता है और सुमित 'करावल नगर' में रहता है।

21 जून को पहली गिरफ्तारी
नोएडा एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट बनाने वाले गैंग खुलासा जून में किया था। इस मामले में पुलिस ने काफी लोगों को गिरफ्तार किया। सबसे पहली गिरफ्तारी 21 जून को हिमाचल में स्थित कुल्लू से की गई थी। पहले अपराधी का नाम जॉर्डन था। उससे पूछताछ के बाद अकबर अली और रोशन को गिरफ्तार किया गया। अकबर अली और रोशन से पूछताछ के बाद दिल्ली पासपोर्ट दफ्तर से दलाल मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.