Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के GNIM कॉलेज में दो छात्राओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। कॉलेज परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों छात्राएं मारपीट करती हुई दिख रही हैं। यह पूरा मामला कोतवाली बीटा 2 का है।
21 सेकंड का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 21 सेकंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि दो छात्राएं WWE की तरह एक-दूसरे से भिड़ गईं। दोनों के बीच धक्का-मुक्की के बाद जमकर मारपीट हुई। एक छात्रा ने दूसरी को बालों से पकड़कर खींचा और जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान आस-पास मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं दोनों की मारपीट को छुड़ा रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो नजदीक में खड़े किसी छात्र ने बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी
इस वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी नॉलेज पार्क को निर्देशित किया गया है।