लॉयड कॉलेज के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बाइक तेज चलाना बना काल

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक : लॉयड कॉलेज के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बाइक तेज चलाना बना काल

लॉयड कॉलेज के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बाइक तेज चलाना बना काल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में स्थित लॉयड कॉलेज के दो छात्रों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों छात्र ग्रेटर नोएडा के लॉयड कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। तेज रफ्तार से बाइक चलाना इनका काल बना है।

नोएडा-143 मेट्रो स्टेशन के पास की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद का रहने वाला जयसिंह चौहान और पानीपत का रहने वाला अक्षित भटनागर ग्रेटर नोएडा में स्थित लॉयड कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार को दोनों बाइक पर सवार होकर नोएडा-143 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा
रास्ते में एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई। बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे जा घुसी। मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.