UNITED College ने वीर नारियों को किया नमन, 70 स्कूल और 350 बच्चे सम्मानित

Greater Noida : UNITED College ने वीर नारियों को किया नमन, 70 स्कूल और 350 बच्चे सम्मानित

UNITED College ने वीर नारियों को किया नमन, 70 स्कूल और 350 बच्चे सम्मानित

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन

Greater Noida News : शहर में स्थित यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 'फाउंडर्स डे-सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ गेस्ट एवं रिटायर्ड मेजर जनरल प्रेम सागर (विशिष्ट सेवा मेडल) ने किया। उन्होंने सेना में सैनिकों के योगदान और छात्र-छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।

वीर नारियों को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के मुख्य स्तंभ सैनिक और शिक्षक वर्ग द्वारा समाज के छात्र वर्ग के भविष्य का निर्माण करना है। छात्र वर्ग में सैनिकों और शिक्षकों के योगदान के बारे में अवगत कराना था। फाउंडर्स डे एक ऐसा माध्यम बना, जिसने सभी वर्ग के हितों और आवश्यकताओं का ध्यान रखा और उचित सम्मान देकर सभी को अभिभूत कर दिया।

70 स्कूलों और 350 छात्रों को किया सम्मानित
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर लोकेश नथानी द्वारा छात्र-छात्राओं को सपने देखने और उनको पूरा करने पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम में यूनाइटेड के द्वारा वीर नारी और एनसीआर के 70 स्कूलों के प्रिंसिपल एवं 350 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सभी विजेताओं को गिफ्ट और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाइस प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी ने वोट ऑफ थैंक्स के जरिए सभी को शुभकामनाएं दी।

मुख्य रूप से इन लोगों ने लिया हिस्सा
इस मौके पर चेयरमैन जीजी गुलाटी , वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी, सीईओ मोना गुलाटी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी, मिसेज सुषमा गुलाटी, पायल चौधरी, अंजलि करकरे, प्रिंसिपल यूसीईआर डॉ.अनिल यादव, यूसीईआर फार्मेसी डॉ.सार्थक भट्टाचार्य, यूसीई डायरेक्टर डॉ.योगेश कुमार गुप्ता, डॉ.संजय यादव, डॉ.पूजा शर्मा, डॉ.राशि श्रीवास्तव, मीनाक्षी देशवाल, समीर अस्थाना, हिमांशी जैन, सबा मंजूर, उमा, निशु गौतम, डीएस श्रीवास्तव, डॉ.शिल्पी सिंह, डॉ.संजय गोयल, अश्विनी कुमार, संजय सिंह, दीपक सिंह भदौरिया, प्रमोद कुमार शर्मा, सरोज कुमार, सनी कुमार, राजीव सैनी, अमरेन्द्र भंडारी, शोएब अली, आशु गुप्ता, जयवर्धन, दिलीप सूर्यवंशी, दुष्यंत कुमार, देवेश कुमार, मोहम्मद अम्मार और मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग शामिल हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.