यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

UP Board 10th-12th Result : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस सत्र में हाईस्कूल परीक्षा में कुल 2996031 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2610247 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 

जारी रिजल्ट के मुताबिक इनमें से हाई स्कूल में कुल 2982055 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनका प्रतिशत 99.53 है। इन परीक्षार्थियों में 1676916 छात्र तथा 1319115 छात्राएं हैं। इनमें से 166868 छात्र और 1313187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 99.52 है। जबकि छात्राओं ने बाजी मारी है। कुल 99.55 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 0.03 ज्यादा है। इसके अलावा 82238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 97.88 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस सत्र के लिए कुल 2610247 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 2554813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इनमें 1437033 और 1117780 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 97.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 98.40 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई है। 0.93 छात्राएं ज्यादा उत्तीर्ण हुई हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 62506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.