Google | symbolic image
Greater Noida News : एफआईएम, आईआरटीए और डोर्ना स्पोर्ट्स ने ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मार्च 2025 में प्रस्तावित मोटोजीपी रेस को रद्द कर दिया है, लेकिन राज्य सरकार इस आयोजन के लिए आधारभूत तैयारियां करने में जुटी हुई है। यही कारण है कि डोर्ना स्पोर्ट्स को सहयोग प्रदान करने के लिए एक भारतीय कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंवेस्ट यूपी द्वारा जारी तकनीकी निविदा प्रक्रिया में छह कंपनियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की है। फिलहाल, अंतिम चयन पर निर्णय लिया जाना बाकी है। इस संदर्भ में यह उम्मीद की जा रही है कि 2026 में प्रस्तावित मोटोजीपी आयोजन की तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं।