Tricity Today | नामांकन के दौरान मोहिनी जाटव
UP Panchayat Chunav : गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत के वार्ड नंबर-1 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मोहिनी जाटव का नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। चार ग्रामीणों ने रिटर्निंग ऑफिसर को उनके पर्चे के खिलाफ आपत्ति दी है। जिसमें कहा गया है कि मोहिनी जाटव पंचायत का चुनाव लड़ने की योग्यता नहीं रखती हैं। ग्रामीणों की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर को अपनी आपत्ति के साथ कुछ दस्तावेजी सबूत भी सौंपे गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति मिलने के बाद मोहिनी जाटव को नोटिस देकर जवाब मांगा है।