Greater Noida News : दादरी थाना क्षेत्र में स्थित लुहारली टोल प्लाजा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दरोगा टोल प्लाजा पर मारपीट कर रहा है। यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी दरोगा कहां पर तैनात है, इसकी जांच की जा रही है। दरोगा का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है।
आज सुबह की घटना, कैसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि आज (गुरुवार) सुबह करीब 8:55 बजे एक दरोगा किसी कार में सवार होकर लुहारली टोल प्लाजा पर आता है। किसी बात को लेकर टोल कर्मियों और दरोगा के बीच विवाद होगा है। विवाद के दौरान यूपी पुलिस का दरोगा वहां पर मौजूद टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगता है। वह टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ देता है और कई गाड़ियां बिना टोल दिए ही रवाना हो जाती है।
दादरी पुलिस ने कहा- मारपीट वाले दरोगा की तलाश शुरू
उसके बाद दूसरी वीडियो में टोल प्लाजा के अधिकारी और पुलिसकर्मी के बीच नोकझोंक होते हुए दिखाई दे रही है। जिसमें दरोगा बोल रहा है कि इस मामले में उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता। अब यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। वीडियो के सामने आने के बाद दादरी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई देने वाला दरोगा कहां पर तैनात है।