ग्रेटर नोएडा के कपिल शर्मा ने UPPSC-Judge में मारी बाजी, एयरफोर्स जवान के बाद अब बनेंगे जज

गर्व की बात : ग्रेटर नोएडा के कपिल शर्मा ने UPPSC-Judge में मारी बाजी, एयरफोर्स जवान के बाद अब बनेंगे जज

ग्रेटर नोएडा के कपिल शर्मा ने UPPSC-Judge में मारी बाजी, एयरफोर्स जवान के बाद अब बनेंगे जज

Tricity Today | कपिल शर्मा को बधाई देने पहुंचे लोग

Greater Noida News : खेड़ी भनौता गांव में रहने वाले कपिल शर्मा ने UPPSC-Judge में बाजी मारी है। कपिल शर्मा ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में 294वीं रैंकिंग हासिल की है। इसके बाद पूरे खेड़ी गांव में खुशी का माहौल है। कपिल शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड है। 

दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे
जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की थी। उसके बाद दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह काफी समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और अब उनको कामयाबी हासिल हुई है। कपिल शर्मा अपनी बीवी और दो बच्चों के अलावा अपनी माता ऊषा शर्मा और भाइयों (विपिन कुमार शर्मा, अनुज शर्मा और शशांक कौशिक) के साथ गांव में रहते हैं। 

सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है। योगी ने कहा, ‘’कुल 303 चयनित अभ्यर्थियों ने सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है। चयन प्रक्रिया गुणधर्मिता, शुचिता, पारदर्शिता के साथ समयबद्धता से पूर्ण कर साढ़े 6 महीने में साथ ही साथ साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित किया, यह एक कीर्तिमान है।''

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.