Greater Noida : श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई। यह जयंती अग्रसेन भवन स्वर्ण नगरी पर मनाई गई।
महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की दी शुभकामनाएँ
समाज के सभी सम्मानित लोगों ने एकत्र होकर अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और द्वीप प्रज्वलित किया। इस दौरान अध्यक्ष सौरभ बंसल ने सभी अग्रबन्धुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगों को संस्था से जोड़ने की अपील करी ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, नवीन जिन्दल, अमित गोयल, विजय अग्रवाल, बजरंग गोयल, पीयूष गोयल, रामअवतार अग्रवाल, राकेश सिंघल, कपिल गुप्ता, नवनीत गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पुष्पेंद्र गोयल, गिरीश जिंदल, आशीष गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पवन बंसल, विशाल जैन, अतुल जिंदल, कमल बंसल, गौरव गोयल और अंकित गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।