चना देरी से देने पर शुरू हुआ विवाद, Video  

ग्रेटर नोएडा से नशे में धुत भाजपाइयों का वीडियो वायरल : चना देरी से देने पर शुरू हुआ विवाद, Video  

चना देरी से देने पर शुरू हुआ विवाद, Video  

Tricity Today | वायरल वीडियो

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कथित भाजपा नेता की गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोग सेंट्रल नोएडा के साकीपुर गांव के बाहर ठेके पर चने बेचने वाले लड़के के साथ मारपीट की हैं। बताया जा रहा है कि यह बवाल देरी से चना देने की वजह से हुआ।

क्या है पूरा मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव के बाहर एक शराब के ठेके पर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ नशे में धुत लोग एक चना बेचने वाले युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। यह झगड़ा देरी से चना देने के कारण शुरू हुआ। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान भाजपा नेता सुंदर भाटी के रूप में की जा रही है। फुटेज में भाटी युवक के जेब से मोबाइल, पर्स और पैसे निकालते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह घटना लूट और मारपीट दोनों का गंभीर मामला प्रतीत होती है।

पुलिस ने 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार
इस बीच, नोएडा पुलिस ने एक व्यापक अभियान चलाया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "बुधवार की रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान 14 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।"गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बादलपुर, बिसरख, इकोटेक-तीन, सेक्टर-49, सेक्टर-58, फेज-वन, सेक्टर-113 और जेवर थाना क्षेत्रों में की गई। वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.