ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान से होने वाले टेस्ट के लिए विक्रम राठौर कोच, असली निशाना टीम इंडिया

न्यूजीलैंड का मास्टरस्ट्रोक : ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान से होने वाले टेस्ट के लिए विक्रम राठौर कोच, असली निशाना टीम इंडिया

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान से होने वाले टेस्ट के लिए विक्रम राठौर कोच, असली निशाना टीम इंडिया

Google Images | विक्रम राठौर

Greater Noida News : अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम ने बड़ा चाल चली। उसने भारतीय हालात और पिच के मुताबिक अपनी बल्लेबाजी को ढालने के लिए भारतीय दिग्गज विक्रम राठौड़ का हाथा थामा है। राठौड़ कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे। वह टी-20 विश्व कप जीतने वाली राहुल द्रविड़ की कोचिंग टीम का सबसे अहम हिस्सा थे। न्यूजीलैंड को अक्टूबर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में यह न्यूजीलैंड का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। विक्रम के साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के स्टार स्पिनर रहे रंगना हेराथ को गेंदबाजी विभाग को मजबूती देने के लिए चुना। 

अफगानिस्तान तो सिर्फ बहाना 
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम एक दिन पहले भारत पहुंच चुकी है। अब विक्रम राठौड़ भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड को अक्टूबर में टीम इंडिया के खिलाफ भारत में ही तीन मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी। इसे देखते हुए यह किवी टीम की बड़ी चाल मानी जा रही है, क्योंकि विक्रम सभी भारतीय खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

श्रीलंकाई दिग्गज देंगे गेंदबाजी के टिप्स
न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौड़ के अलावा श्रीलंकाई लीजेंड रंगना हेराथ को भी स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह भारतीय कंडीशन में एजाज पटेल, मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र जैसे स्पिनर्स की खासी मदद करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ को एशिया में होने वाले तीन टेस्ट मैच के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।  वह पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और कोच सकलैन मुश्ताक जगह लेंगे।

बाएं हाथ के स्पिनरों के लिए अहम
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट रणनीतिकारों में शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं। दोनों खिलाड़ियों का बहुत सम्मान है। हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारे तीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों, खासतौर पर एजाज, मिचेल और रचिन के लिए रंगना से मिले टिप्स फायदेमंद होंगे।

नवीद जादरान चोट से बाहर
दूसरी ओर, अफगानिस्तान को एक और झटका लगा है। 19 साल के प्रतिभाशाली गेंदबाज नवीद जादरान चोट के कारण अगले हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। उन्हें तीन से चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। नवीद पहले दो टेस्ट में नौ विकेट चटका चुके हैं। इससे पहले राशिद खान की चोट से अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा था। इसी कारण वह टीम में भी नहीं चुने गए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.