सीईओ से मिले ग्रामीण और शहरवासी, चाहिए पार्क, खेल का मैदान और पीने का पानी

ग्रेटर नोएडा : सीईओ से मिले ग्रामीण और शहरवासी, चाहिए पार्क, खेल का मैदान और पीने का पानी

सीईओ से मिले ग्रामीण और शहरवासी, चाहिए पार्क, खेल का मैदान और पीने का पानी

Tricity Today | Narendra Bhooshan IAS

सोमवार को किसानों और शहरवासियों के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिले। साकीपुर के किसानों का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा। किसानों ने ग्राम साकीपुर में बारातघर, पुस्तकालय, खेल के मैदान और रसूलपुर के चार प्रतिशत भूखण्डों के आवंटन की मांग मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण से की। इसके बाद फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-36 की समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुलाक़ात की। 

किसानों ने मांग की है कि ग्राम साकीपुर और रसूलपुर की जमीन का अधिग्रहण वर्ष 2003 में हुआ था, लेकिन किसानों को आज तक बारात घर, खेल का मैदान, सीवर और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। जबकि प्राधिकरण ने जमीन के अधिग्रहण के वक्त किसानों से वायदा किया था कि गांव का विकास सेक्टरों की तर्ज पर किया जाएगा। प्राधिकरण अपने वादे पर खरा नही उतरा है। बढ़ती आबादी से किसानों के सामने परेशानी बढ़ रही हैं। शादियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिक्कतें आ रही हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द जमीन चिन्हित करके रसूलपुर के किसानों को 4 प्रतिशत भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। साकीपुर में बारात घर और खेल के मैदान का निर्माण कराया जाएगा।

सेक्टर-36 में पार्कों की हालत खराब
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-36 की समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाक़ात की। बताया कि सेक्टर-36 में पार्कों का बुरा हाल है। बारात घर और मदर डेयरी का निर्माण नहीं किया गया है। सीईओ ने आगामी 22 तारीख को 3 बजे इन सरे मुद्दों पर बैठक करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक कुमार भाटी और कैलाश भाटी आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.